.

.
.

आचार संहिता : जिले की सीमा पर प्रशासन ने रुकवा दी सपा की 'जनसंदेश साइकिल यात्रा

आजमगढ़ : देवगांव: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन का डंडा चलने लगा। समाजवादी पार्टी की  सुनील यादव के नेतृत्व में 'देश बचाओ देश बनाओ जनसंदेश' साइकिल यात्रा को जिले के बॉर्डर बरडीहा मोड़ के समीप रोक दी गयी। उप जिलाधिकारी लालगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में फोर्स ने कंजहित बाजार के समीप होर्डिंग,बैनर झंडा,पोस्टर पार्टी के कलर का कपड़ा आदि उतरवाकर के ही जुलूस को आगे बढ़ने दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर सुनील यादव ने बताया की आचार संहिता के वजह से साइकिल यात्रा लालगंज में ही समाप्त कर दी गई है। यह साइकिल यात्रा 25 अक्टूबर को इलाहाबाद से चलकर 4 नवंबर को लखनऊ में समाप्त होने वाली थी। परंतु आचार संहिता के वजह से लालगंज में ही रोक दी गई। अब साइकिल यात्रा चुनाव के बाद लालगंज से ही प्रारम्भ की जाएगी और लखनऊ में इसकी समाप्ति होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज,हवलदार यादव,हरिप्रसाद दूबे,प्रदीप तिवारी,बीआर शर्मा,सभाजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment