आज़मगढ़ 31 अक्तूबर -- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने शासन के निर्देशानुसार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती (31 अक्टूबर) को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के परिपेक्ष्य में अपने कार्यालय सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एकता, अखण्डता और सुरक्षा का सन्देश सभी नागरिकों तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। मण्डलायुक्त श्री नायक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ इच्छा शक्ति एवं अडिग विश्वास के धनी थे जिसके कारण दुनिया उन्हें लौहपुरुष के नाम से जानती है। उन्होेंने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी को सत्यनिष्ठा से अपना योगदान करने की भी शपथ दिलाई। मण्डलायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभ भई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी है जब हम महान पुयषों के आदर्शों, सिद्धान्तों पर चलकर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को मज़बूत करें तथा देश व समाज का विकास करें। डन्होंने कहा कि लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल देश और समाज के हित में साहसिक फैसले लेने में सदैव अडिग रहते थे। उन्होंने कहा कि देश को परतन्त्रता की बेड़ियों से आज़ाद कराने वालों का जब-जब नाम लिया जायेगा तब-तब लौह पुरूष सरदार पटेल का नाम सबसे पहले स्मरण किया जायेगा। इससे पूर्व मण्डलायुक्त के रविन्द्र नायक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, उपायुक्त खाद्य एवं रसद, सहायक आयुक्त औषधि राजीव बिन्दल, सहायक आयुक्त खाद्य चन्द्र किशोर, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द, शासकीय अधिवक्ता अभिषेक यादव व सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, शंकर पटेल, अरूण त्रिपाठी, रवीन्द्रनाथ सिंह, आदि ने भी ने भी सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment