आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ। चयनित पदाधिकारियों को कर्तव्य एवं गोपनीयता का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्रीय मंत्री पीएन सिंह ने बताया कि एसीपी, डीजल, एवं कम काया पर कटौती, संविदा चालकों, परिचालकों की 22 दिन ड्यूटी व पाचं हजार किलोमीटर के आधार पर सामानों की आपूर्ति किया जाए। क्षेत्रीय अध्यक्ष जशवंत सिंह ने कहा कि सभा में पारित प्रस्ताव पर कर्मचारी भावनाओं एवं जायज समस्याओं का समाधान यदि एक माह के अंदर नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिसके जिम्मेदार निगम प्रबंधन की होगी। इस मौके पर सुबाषचंद्र पांडेय, अमरनाथ पांडेय, विरेंद्र मौर्य, राना नागेंद्र सिंह , चंद्रशेखर, विपुल, अनिल, गिरिजेश, गिरीश, संतोष, संतलाल आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment