आजमगढ़: संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक संगठन प्रयास ने नगर के हरबंशपुर चौराहे पर सुखदेव पहलवान पार्क में साफ सफाई कर श्रम दान किया और सभी से अपील किया कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और नगर में स्वच्छता अभियान को सफल बनावें। स्वच्छता में ईश्वर का वास है, सब रोगों की यही दवाई, साफ सफाई रखो भाई। स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे इन बातों को लेकर नगर हरबंशपुर मोहल्ले में जन जागरण किया और चौराहे पर झाडू़ लगाकर लगाकर सफाई का संदेश दिया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि अपने घरों की साफ सफाई हम प्रत्येक दिन करते है किन्तु घर के बाहर सफाई को लेकर संकोच व्याप्त रहता हैं। जिससे हमारा पड़ोस, सिस्टम/सफाई महकमों के प्रति मोहताज हो जाता है और हम पूरे सिस्टम को कोसते हैं। मां भारती के अमर सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके अनुयायी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ ने अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित कर इनके कृतित्व को अंगीकार किया हैं तो क्यों न हम सभी महात्मा गांधी के अमर वाक्य ‘स्वच्छता में ईश्वर का वास है,’ को निःसंकोच स्वीकार कर लें। उन्होंने कहा कि जब तक जन जन स्वच्छता के महत्व को नहीं समझेगा तब तक सफाई अभियान मूर्त रूप नहीं ले सकता। ऐसे में हम एक चैन बनाकर सफाई अभियान को जिले में सफल बना सकते हैं। इंजी सुनील यादव ने कहा कि सफाई का सीधा सम्बन्ध में हमारे स्वास्थ्य और दिनचर्या से होता है। हम अगर सफाई के दौरान पसीना बहाते है तो हमारा स्वास्थ्य उतना ही स्वस्थ रहेगा। इस दौरान प्रयास टीम में नगर में सफाई अभियान को और तेज करने के लिए रणनीति भी तैयार किया। अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस की पूर्व संध्या पर सफाई अभियान में श्रम दान करने वालों में गणेश शर्मा, रविन्द सिंह, वीरेंद्र यादव, अनिल कुमार, अनूप सिंह, रिंकू सिंह, हरिश्चन्द्र, आशीष मौर्या, जिम्मी सोनकर, अतुल श्रीवास्तव, रामजन्म मौर्या, पिंटू मौर्या, भोलू दुबे, डा विरेंद्र पाठक, ओंम नरायन श्रीवास्तव, सीएल यादव, धर्मेन्द्र यादव, सर्वेश, आलोक लहरी समेत भारी संख्या प्रयास समर्थक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment