.

तरवां : आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करा रहे प्रधान पर जानलेवा हमला,बाल बाल बचे

आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के सराय भादी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण करा रहे ग्राम प्रधान पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के बीच किसी तरह भागकर ग्राम प्रधान ने अपनी जान बचाई। घटना तरवां थाना क्षेत्र के सराय भादी गांव की है। जानलेवा हमले के बाद असलहाधारी बदमाश निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को मौके से भगा कर फरार हो गए। सरायभादी गांव के प्रधान सोचन गुप्ता मंगलवार की सुबह गांव में हो रहे भवन निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद थे। सुबह करीब 10 बजे बाइक से आए तीन की संख्या में हेलमेट धारी युवकों ने ग्राम प्रधान को अपने पास बुलाया। ग्राम प्रधान अभी उनके नजदीक पहुंचे थे कि तभी बदमाशों ने उन पर असलहे से फायर कर दिया । भादी ग्राम प्रधान जमीन पर गिर पड़े जिसके चलते उन्हें गोली नहीं लगी और फिर किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान निर्माण स्थल के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय में मौजूद शिक्षक बच्चों के साथ स्वयं को कमरे में कैद कर सभी को सुरक्षित करने में सफल रहे। असलहाधारी बदमाश मौके पर हवाई फायर करते हुए निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को भगाने के बाद खुद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना प्रधान पक्ष की ओर से तत्काल पुलिस के 100 नंबर डायल पर की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका। इसके बाद तरवां थाना अध्यक्ष को घटना से अवगत कराया गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष द्वारा प्रधान से की गई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment