.

.
.

निकाय चुनाव में अशांति फैलाने को आयी असलहों की खेप बरामद, 04 गिरफ्तार


पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ ने पुलिस टीम को दिया 15 हजार रूपये का पुरस्कार

सरायमीर : आज़मगढ़ः आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से सरायमीर क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के पास छित्तूपट्टी मुख्यमार्ग फूलपुर आजमगढ़ पर मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी व मुठभेंड के पश्चात भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया तथा तस्करी कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद असलहो सेमि आटोमेटिक पिस्तौल और रिवाल्वर है।  पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया की यह एक संगठित गिरोह है जो काफी दिन से असलहा तस्करी के धंधे में लिप्त था। बरामद किये गए उपरोक्त अवैध असलहा व कारतूस के बारे में उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2017 में अशांति फैलाने के लिए यह खेप मंगाया गया था। पकडे गए लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि हम लोग यह असलहा बिहार के मुंगेर से लाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते है। पुलिस के अनुसार कुछ महीनो में इस असलहा तस्कर गिरोह ने लगभग 150 असलहे पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सप्लाई किया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया इस तस्करी में क्षेत्र के कुछ सम्भ्रांत व्यक्ति भी शामिल है जो शस्त्र मंगवाकर आस पास के जनपदों में तस्करी करते है। इनमे पुलिस ने दो अध्यापक और ग्राम प्रधान को चिन्हित किया है जो अभी फरार हो गए हैं। इस सफलता पर गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 15 हजार रूपये का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
बरामदगी
01. 03 पिस्टल 9एमएम
02. 13 पिस्टल 32 बोर
03. 01 रिवाल्वर 32 बोर
04. 07 जिन्दा कारतूस
05. 01 खोखा कारतूस
गिरफ्तार अभियुक्त
01. तेजप्रताप राय पुत्र ओमप्रकाश राय, निवासी-रामगढ़, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़।
02. संतोष यादव पुत्र रामविलास यादव, हरैया बाईपास, थाना-जीयनुपर, आजमगढ़।
03. राजेश मिश्रा पुत्र श्रीनिवास मिश्रा, निवासी-चकलालचन्द, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़।
04. माता प्रसाद पुत्र जयराम प्रसाद वर्मा, निवासी-धानपुर, थाना-धानपुर, जनपद-चन्दौली।

षड़यंत्र में सम्मिलत व्यक्तियों के नाम

01. रामचन्द्र सरोज, निवासी-मुढ़हर, थाना-बरदह, आजमगढ़।
02. लाहौर यादव (प्रधान), निवासी-गोसाई की बाजार, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
03. लालू यादव उर्फ राहुल यादव, निवासी- मुढ़हर, थाना-बरदह, आजमगढ़।
04. भानू यादव, निवासी-नरहद, थाना-सरायमीर, आजमगढ़।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.स. 201/17 धारा 307/120बी भा.द.वि., थाना-सरायमीर।
मु.अ.स. 202/17 धारा 3/5/7/25/27 आम्र्स एक्ट, थाना-सरायमीर।
मु.अ.स. 203/17 धारा 3/5/7/25/27 आम्र्स एक्ट, थाना-सरायमीर।
मु.अ.स. 204/17 धारा 3/5/7/25/27 आम्र्स एक्ट, थाना-सरायमीर।
मु.अ.स. 205/17 धारा 3/5/7/25/27 आम्र्स एक्ट, थाना-सरायमीर।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष सरायमीर मय हमराह
स्वाट टीम

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment