आजमगढ़/जीयनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर लेदौरा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी को तमंचे से घायल कर व्यापारी से डेढ लाख रूपये लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गर्ई। पीड़ित ने बदमाशों के विरुद्ध जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदांव गांव निवासी कमल कुमार यादव पुत्र रामबदन की दुकान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी बाजार में इलेक्ट्रिक की दुकान है। मंगलवार की दोपहर में वह दुकान पर गया और दोपहर 12 बजे वह क्षेत्र के देवापार स्थित यूबीआई में पैसा जमा करने के लिए जा रहा था कि जैसे ही वह लैदोरा गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने कमल को धक्का मार दिया जिससें कमल बाइक लेकर गिर पड़ा और बदमाशों ने तमंचा सटा दिया। कमल ने बदमाशों का विरोध किया तभी बदमाशों ने तमचें से उसके सिर पर प्रहार कर दिया और रूपये भरे बैंग को छीन कर फरार हो गये। घायल व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने सीआें सगड़ी सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। घायल व्यापारी को स्थानीय एक अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों की खोज में कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी किया लेकिन कोई सफलता नही मिली। वही पुलिस घटनास्थल के पास स्थित एक स्कूल में लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही है शायद कुछ सुराग मिल सके। वही सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने क्षेत्र में कई संदिग्ध लोगो के घरों पर दबिश दिया और पूछताछ किया हेै। इस सबंध में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिहं ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस कई क्षेत्रों में दबिश दे रही है जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment