आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव में दो दिनो पूर्व हुयी दिल्ली निवासी बिल्डर की हत्या का रविवार को पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा कर दिया। बिल्डर की हत्या उसी के बड़े भाई ने की थी। वह छोटे भाई द्वारा विजातीय लड़की से कोर्ट मैरेज कर लिए जाने के चलते उससे नाराज चल रहा था। वहीं लड़की के घर वाले भी कोर्ट मैरेज को स्वीकार नहीं कर रहे थे। इसके चलते मृतक अपनी पत्नी को दिल्ली स्थित घर पर रखने में असफल हो जा रहा था जोकि तनाव की वजह बन गयी । सनसनीखेज ढंग से घर के अंदर सोये युवक की हत्या की घटना पर पुलिस शुरू से ही बारीक नजर रखी हुई थी , उसके शक के दायरे में घर के ही लोग थे। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में बड़े भाई ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। एसपी सिटी सुभाष चंद्र गंगवार ने रविवार को पुलिस ने प्रेसवार्ता कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस सुरागकसी में लगी थी। हर तरफ से शक बड़े भाई पर ही जा रहा था। गार्ड व नौकर से पूछताछ में भी जब कुछ स्पष्ट नहीं हुआ तो पुलिस ने बड़े भाई को ही उठा लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई। जिसमें बड़े भाई अरविंद ने ही छोटे भाई की हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फैक्ट्री मेड रिवाल्वर के साथ ही कारतूस भी बरामद कर लिया। दोनो भाईयों में विवाद का कारण छोटे भाई द्वारा विजातीय लड़की से कोर्ट मैरेज कर लिया जाना था। अखिलेश जहां अपनी पत्नी को घर पर परिवार के साथ रखना चाहता था तो वहीं अरविंद इसके लिए तैयार नहीं था। छह-सात दिनों पूर्व अरविंद अपने दो गार्ड व चालक के साथ गांव नरवें आया और छोटे भाई को भी ट्रेन से बुला लिया। यहां पर दोनों भाईयों ने लड़की के परिजनों को बुला कर सुलह-समझौते का प्रयास किया। इसी बात को लेकर 26 की रात दोनों भाईयों में विवाद भी हुआ। अरविंद का कहना था कि भाई के साथ ही लड़की के घर वाले भी उसे ही दोषी मान रहे है। इसी से क्षुब्ध होकर उसने भाई की ही हत्या कर दी। मृतक बिल्डर ने जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन स्कूल से पढ़ाई किया था। पढ़ाई के दौरान उसे साथ पढ़ने वाली छात्रा से प्यार हो गया था। पढा़ई पूरी करने के बाद वह दिल्ली चला गया और बिल्डर का काम करने लगा। दो साल पूर्व ही उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरेज भी कर लिया था। इस शादी से न तो अखिलेश के घर वाले सहमत थे न ही लड़की के परिजन पसंद करते थे। पुलिस ने बताया की छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई अरविंद हत्या की पूरी योजना बना कर ही घर आया हुआ था। दिल्ली से गांव के लिए चलने से पूर्व उसने अपने मित्र भूपेंद्र पहलवान से रिवाल्वर लिया था। उसी रिवाल्वर से उसने भाई की गोली मार कर हत्या किया। रिवाल्वर लाइसेंसी थी अथवा नहीं इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment