आजमगढ़ : दूसरी पत्नी व उसके परिजनों द्वारा पहले पत्नी के नवजात बच्चे की साजिश के तहत मारने के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। दो माह बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित पति ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी जितेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि पहली पत्नी से कोई पुत्र न होने पर पहली पत्नी की सहमति से दूसरी शादी कर ली। गत 18 सितंबर को पहली पत्नी को पुत्र पैदा हुआ। आरोप है कि दूसरी पत्नी ने बच्चे को बीमारी की हालत में बता शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ दूसरी पत्नी ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद पति को इसकी जानकारी दी। इस मामले में पति ने दूसरी पत्नी सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । उन्होंने स्थानीय पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कहा कि दो माह बीत जाने के बाद भी घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि मामले को उठाने के लिए आरोपियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है और जान मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment