आजमगढ़ : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने और नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। अभियान के तहत 17 लोगों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला। अभियान के क्रम में दस लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई, जबकि सात लोगों को गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया। जिला प्रशासन की संस्तुति पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर निवासी कामरान, केशवपुर के नागेंद्र यादव, मैगापुर के रजनीश यादव, गडौरा-मझौरा निवासी संतोष मिश्रा, शेखमौली गांव के उमेशचंद्र यादव व बृजेश यादव तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के कोठरा ग्राम निवासी मंगल यादव, भटिया कोठरा निवासी राजन उर्फ रुपेश यादव एवं मनचोभा निवासी रुदल यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम निवासी नदीम उर्फ गुड्डू को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद किया है। इसी क्रम में दीदारगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के आदममऊ ग्राम निवासी अमर सिंह उर्फ डब्बू चौहान, रामसरोज, सदाबृज, सुरेश, रुद्रप्रताप, शिवजोर एवं श्रीसर्जन के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Blogger Comment
Facebook Comment