आजमगढ/रानी की सराय: स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलइसा मण्डी के पास रविवार को आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस औरा सवारी जीप की आमने सामने भिड़ंत में जीप में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया है। बतााया जाता है कि रविवार की सुबह तकरीबन 11बजे रोडवेज की बस वाराणसी से आजमगढ के लिए आ रही थी, इसी बीच सवारी जीप जो नरौली से मेहनगर की ओर जा रही थी। बेलइसा के पास दोनो वाहनो के चालक संतुलन खो दिये और वाहन आमने सामने टकरा गये। दुघर्टना में जीप में सवार पाचं लोग घायल हो गये। घायलो में विनोद 65पुत्र उमराव निवासी ग्राम गहुनी थाना मेहनगर, सरराजी 65, रामपत 70 पुत्र खरभन निवासी ग्राम सरदारगंज थाना मेहनगर, संतोष 30 पुत्र गनेश निवासी ग्राम हटवां थाना मेहनगर,दिनेश 45 पुत्र रघुपति थाना गम्भीरपुर ,विद्या देवी 65 तथा बाली 62 पत्नी खेलावन निवासी ग्राम बेलवा थाना गंभीरपुर बताये गये है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पंहुची थी । इसी क्रम में थाना क्षेत्र के पदंहा गांव में वाइक से टकराकर महिला घायल हो गयी साही ही बाइक सवार भी जख्मी हुआ ।पंदहा गांव निवासी रूपा 35 पुत्री राजेन्द्र दिन मे तकरीबन 3 बजे सडक पार कर रही थी की निजामाबाद की ओर से आ रही वाइक से टकरा गयी ।दुघर्टना में में घायल दोनो लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment