.

.
.

रत्ना पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 'स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत' जागरूकता रैली निकाली

आजमगढ़: रत्ना पब्लिक स्कूल राहुल नगर मड़या के तत्वाधान में बुधवार को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत हेतु जनजागरूकता अभियान में स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर इस अभियान को बल दिया गया। रैली के  तहत शहर में स्थित दुकानदारों व जनता से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई । स्कूल के छात्र छात्राओं ने नारा दिया कि 'गांधी जी का था संदेश, स्वच्छ रहेगा अपना देश'। स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान को समर्थन देते हुए युवा मंच के अध्यक्ष किशन सिंह ने कहाकि गली, मोहल्लों में प्राथमिक स्तर पर सफाई अभियान चलाकर पूरे जनपद को स्वच्छ बनाया जायेगा। युवा मंच के किशन ने रत्ना पब्लिक स्कूल द्वारा इस जनजागरूकता अभियान की सराहना की। सभी छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूल की प्रधानाचार्य प्रिया सिंह ने यह संकल्प दिलवाया कि न हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगें। इस अभियान में मनीष, चन्द्रशिखा, सरोज, सलमान, ऋषभ, नमिता, सारिका समेत शिक्षकों ने अपना पूरा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment