आजमगढ़: मंगलवार के देर शाम समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने विधानसभा दीदारगंज के पैतृक गांव गद्दोपुर मे जय बजरंग रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला का फीता काट कर उद्धाटन किया। रामलीला में उपस्थित गांव और क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जहाँ पर वर्तमान में रामलीला का मंचन लोप हो रहा है वहां हमारे गांव के नौजवानों ने रामलीला का लगातार मंचन करके परम्परा को कायम रखा है। उन्होनें रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों एकलाख अहमद- अध्यक्ष, मुरली राम यादव- मालिक, अनुराग यादव- कोषाध्यक्ष, ज्ञानेन्द्र यादव-संचालक, पतिराम यादव-निर्देशक, इन्द्रजीत यादव- आरती प्रभारी, चन्द्रिका प्रसाद यादव-संयोजक को बधाई दिया। कार्यक्रम मे हरीलाल यादव, देवनरायन,यादव चन्द्रभूषण विश्वकर्मा, राजबहादुर विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, कमला,यादव बाकेलाल यादव, चन्द्रभान यादव, छोटेलाल यादव, अम्बिका प्रसाद,यादव अमरेज यादव, रामसकल यादव, रामबसन्त यादव, अशोक यादव लालमन,यादव मिठाईलाल, धर्मपाल, रामपाल, सुरेश, गिरजा प्रसाद, शिवकुमार यादव सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment