.

अतरौलिया : तीन अंतरजनपदीय चोर धराये,माल भी बरामद

आजमगढ़ : अतरौलिया पुलिस ने दो चोरियों का पर्दाफाश करते हुए तीन अंतरजनपदीय चोरों को दबोच लिया। पकडे गए चोरों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलासा भी हुआ। पुलिस के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री अजय साहनी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया शिशिर त्रिवेदी के नेतृत्व में उ0नि0 गिरिजेश यादव व आरक्षी गण के साथ अपराध की रोकथाम एवं ग्राम लोहरा में हुई दो चोरियों के माल व मुल्जिम की तलाश में रात्रि गस्त पर थे कि भोर में मुखबिर की सूचना के आधार पर ब्लाक तिराहा के पास तीन अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का काफी सामान बरामद करने के साथ ही अम्बेडकरनगर के थाना बसखारी व आजमगढ के थाना अतरौलिया,कप्तानगंज,कन्धरापुर,अहिरौला व तहबरपुर में हुई चोरियों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई है | पुलिस अधीक्षक ने  गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है |
नाम पता अभियुक्तगण
शशिकांत पाठक पुत्र भारत पाठक ग्राम मथुरा रसूलपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
रवि पाण्डेय पुत्र जगदम्बा पाण्डेय ग्राम विलारी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर
अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ आलोक पुत्र दयाराम थाना विलारी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर
आपराधिक इतिहास 
218/17 धारा 380,411 IPC अतरौलिया जिला आजमगढ
219/17 धारा 477,380 अतरौलिया जिला आजमगढ
215/17 धारा 457,380 IPC कप्तानगंज जिला आजमगढ
252/17 धारा 457,380 IPC कप्तानगंज जिला आजमगढ
70/17 धारा 457,380 IPC तहबरपुर जिला आजमगढ
319/17 धारा 457,380 IPC अहिरौला जिला आजमगढ
320/17 धारा 457,380 IPC कन्धरापुर जिला आजमगढ
131/17 धारा 457,380 IPC कन्धरापुर जिला आजमगढ
167/17 धारा 457,380 IPC बसखारी जिला अम्बेडकरनगर
बरामद माल का विवरण
एक अदद LCD TV सैनसुई मय रिमोट
एक अदद सेट टाप बाक्स DTH मय रिमोट
एक अदद सेट टाप बाक्स टाटा स्काई मय रिमोट
एक अदद ट्रैक्टर की बैटरी एमरान
दो अदद मोटरसाइकिल प्लेटिना
एक अदद मोबाइल सैमसंग
गिरफ्तारी करने वाली टीम 
प्रभारी निरीक्षक श्री शिशिर त्रिवेदी
उ0नि0 गिरिजेश बहादुर यादव
1. का0 अरविन्द सिंह
2.का0 इन्द्रेश सिंह यादव
3.का0 राजेश यादव
4.का0 ड्राईवर रमाशंकर यादव
थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment