.

.
.

दसवें दिन भी जारी रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धरना

आजमगढ़: प्रदेश कमेटी के आह्वान पर 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन का धरना दसवें दिन भी बुधवार को नगर के रिक्षा स्टैण्ड पर जारी रहा। धरने की अध्यक्षता करते सीमा यादव व जिला महामंत्री लक्ष्मी सिंह ने कहाकि आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाने की मांगों को लेकर डटी रही। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहाकि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक किसी भी हाल में कलम चालू नहीं किया जायेगा। हमारी मांगों में आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को राज्य कर्मचारी को दर्जा दिया जाय। सहायिकाओं को 9 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाय और विशेष योग्यता रखने वाली आंगनबाड़ियों को मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति दी जाय सहित 17 मांगे शामिल हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बुधवार को रिक्शा स्टैण्ड से रैली निकाली गयी जो तहसील,नगर पालिका से होते हुए पुन: रिक्शा स्टैण्ड पहुंचकर समाप्त हुई। धरने में लक्ष्मी सिंह,गिरत्न,प्रिया,मंजू मौर्य,सीमा,अनिता राय,कंचन राय,बीना,किरन सिंह,पुष्पा मौर्य,चन्द्रकला,सुनीता आदि भारी संख्या में कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment