आजमगढ़ : कारगिल अमर शहीद स्व.रामसमुझ यादव की मूर्ति का अनावरण करने जनपद के नत्थूपुर गांव में पूर्वांञ्चल के शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने तथा विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जनपद में आयेगें। वही कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल नत्थुपुर में तैयारी का निरीक्षण किया। साथ ही करीगरों को दिशा निर्देश दिया कि कहीं कोई कमी न रहे। वैसे मुख्य आयोजक ने बताया की लोगो को बैठने लिए भव्य पंडाल बनाया गया है। मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खुद एसपी आजमगढ़ अजय कुमार साहनी ने मंगलवार की दोपहर में शहीद मेला स्थल शहीद पार्क का बारीकी से निरिक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के हर पहलू का जायजा लिया। उन्होंने मंच, हेलीपैड,पंडाल,बैरिकेटिंग,अनावरण स्थल,सेफ हाउस आदि का जायजा लिया और सीओ सुधाकर सिंह,कोतवाल संतलाल यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सतर्कता का आलम यह था की खुद पुलिस कप्तान ने एक एक स्थान का बारीकी से अध्ययन किया। एसपी ने बताया कि हाफिजपुर चौराहा, रजादेपुर, मुबारकपुर,चुनहवा मोड़ बाजार खास कुल 06 जगहों से बडे वाहनों के सुबह 09 बजे से रुट डाइवर्ट कर दिए जाएंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा के बावत 02 एसपी 06सीओ, दरोगा150, कांस्टेबल 400, दो प्लाटून पीएसी, 14 एसओ, 60 स्निपर के द्वारा मेले की सुरक्षा में लगाये जायेंगे। उनके साथ अपर पुलिस अधिक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment