जहानागंज/शाहगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के महुआ मुरारपुर गांव में बीती रात सर्प दंश से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के महुवा मुरारपुर गांव निवासी मृत आकाश 18 पुत्र वीरेंद्र यादव की सर्प दंश से मौत हो गई। मृतक 10 वी का छात्र था। शनिवार की रात वह घर के अंदर जमीन पर पढ़ते हुए सो गया । रात में घर का कोई सदस्य जब उसके पास पहुँचा तो वहां सर्प मौजूद था।आकाश को जगाने के बाद मालूम पड़ा कि वह पीठ और हाथ में काट चुका है। आकाश के पिता प्राइवेट लाइनमैन का काम करते है। घटना के समय घर पर नही थे। आस पास के लोग उसे रात में अमवा की सत्ती माई व प्राइवेट चिकित्सक से दिखाया। पर उसे बचाया नही जा सका इस घटना से परिजनो का रो रोककर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment