सगड़ी: आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार के शहीद पार्क में 30 अगस्त को कागिल शहीद रामसमुझ यादव की सहादत पर 17 वें शहीद मेले एव कारगिल दिवस का आयोजन किया जा रहा है जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के मूर्ति का अनावरण करेगे। इस अवसर पर मण्डल के कुल 40 शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है और सपा के वरिष्ठ नेता एव पूर्व मंत्रियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है कि कही से भी कोई तैयारी में कमी न रह जाय। शहीद रामसमुझ यादव कारगिल के 5685 नम्बर तुरतुक पहाड़ी पर जांबाज़ी से लड़ते हुए 22 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए थे। तब से शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है। वही पार्क में ही हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है तो वहीँ एक विशाल मंच मुख्य कार्यक्रम के लिए साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच भी तैयार हो रहा है। अतिथियों और जनता के लिए तीन पंडाल जो वाटर फ्रूफ होंगे जिससे 30 हजार से ऊपर के लोगो को बैठने की व्यवस्था होगी तैयार कर लिए गए हैं । परिसर में बिजली, लाइट, साउंड सहित एसी, कूलर,पं खे एव चारों तरफ से बैरिकेटिंग जाली सहित की गई है। वही 09 फुट ऊँची शहीद की मूर्ति जो आठ फुट के बेसमेंट पर खड़ी की जाएगी जिसका अनावरण अखिलेश यादव द्वारा 30 अगस्त को दोपहर में अनावरण करेगे। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में ,गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, जौनपुर,सहित आसपास जिले के सपा के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। जनपद के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमो सहित भोजपुरी फिल्म कलाकर खेसारी लाल यादव भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो से मनोरंजन करेगे। सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर एलआईयू और पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। जहाँ पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, बलराम यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, गीतकार मनोज यादव, राजनाथ यादव, शंकर यादव आदि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Blogger Comment
Facebook Comment