आजमगढ़: जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कुशमहरा गांव के समीप बीते दिनों बेखौफ बदमाशों द्वारा सरेराह चिकित्सक की निर्मम हत्या किये जाने से क्षुब्ध सामाजिक संगठन प्रयास व पैरामेडिकल एवं नर्सिंग मोर्चा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन सीओसीटी को सौंपा और हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जतायी। ज्ञापन सौंपने के दौरान पैरामेडिकल एवं नर्सिंग मोर्चा के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि जनपद में अपराधियों के मंसूबों पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है। पुलिस प्रशासन अपराधियांं पर नकेल नहीं कस पा रहा है जिसके फलस्वरूप आये दिन हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि मृत चिकित्सक के हत्यारों की शीध्र गिरफ्तारी की जाये। प्रयास संस्था के सचिव इंजी सुनील यादव ने मांग किया कि मृतक के परिजनों को सरकार 15 लाख रूपये दे और घटना की जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दें। आज भी मृत चिकित्सक के हत्यारे खुले आम समाज में घूम रहे है जो सभ्य समाज के लिए घातक हैं। ऐसे लोगों की सही जगह जेल है। ज्ञापन सौंपने के पूर्व प्रयास व पैरामेडिकल एवं नर्सिंग मोर्चा के सदस्यों ने अम्बेडकर पार्क में दो मिनट का शोक सभा भी आयेजित किया जिसमे गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इसके बाद एसपी को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठायी गयी। इस अवसर पर इंजी सुनील यादव, अनूप सिंह, हरिगोविन्द विश्वकर्मा, कामरान सुनील मौर्य, अनिल कुमार, गणेश शर्मा, धर्मवीर यादव, राम सिंह, विरेंद्र प्रताप यादव, सुशील शर्मा, रविन्द सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment