आजमगढ़: आगामी पर्वो का सकुशन सम्पन्न कराने के लिए थानों पर रविवार को शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोतवाली में एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी ने लोगो से अपील किया शांति व्यवस्था बनाये रखे और मिलजुल कर पर्व का मनाये। कही कोई दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे, ताकि मामले का निस्तारण किया जा सके। अराजकतत्वों से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। इस दौरान सीओ सिटी सचिदान्नद,शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह, नपा ईओं, पदमाकर लाल वर्मा, सतंप्रसाद अग्रवाल सहित अन्य गणमान नगारिक उपस्थित थे। इसी क्रम में थाना गंभीरपुर के परिसर में बकरीद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए एक शांति कमेटी की बैठक थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी की अध्यक्षता में की गई। थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी लोगो से बारी बारी से क्षेत्र में आने वाली समस्याओ के बारे में जानकारी ली और कहाकि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में कुल 148 गाँव है जिसमे कुल 28 स्थानों पर नमाज अदा की जाएगी। आप लोग क्षेत्र में शन्तिपूर्वक त्योहार मनाये कही कोई दिक्कत व परेशानी हो तो हमे अवगत कराएं स्वयं कानून हाथ न लें। आप लोगो को हर स्तर पर मदद की जाएगी। अल्ताफ प्रधान,सफदर प्रधान,सन्तोष प्रधान,एसआई अखिलेश चंद्र पांडे,एसआई मनीष उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment