.

.
.

डॉ अनूप ने विकलांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन,लांच हुई अत्याधुनिक एम्बुलेंस


आजमगढ़: जन्मजात विकलांगता एक ऐसा अअभिशाप है जिसे मरीज जीवन भर ढ़ोता है। आज का दिन लाईफ लाइन हास्पिटल इन बच्चों के लिये एक विशेष दिन लेकर आया। जनपद के  अति प्रतिष्ठित लाईफ लाइन हास्पिटल के न्यूरोसर्जन डा.अनुप कुमार सिंह ने बुधवार को अपना जन्मदिन पूरे लाईफ लाइन परिवार के साथ इन बच्चों के साथ मनाया। लाईफ लाइन परिवार के लोगों ने अपना दिन उन बच्चों के साथ मनाया जो कहीं न कहीं सामाजिक उपेक्षा के शिकार होकर रह जाते हैं, इस मौके पर केक एवं उपहारों का वितरण भी बच्चों को किया गया। इस वर्ष के शुरूआत में विकलांग एवं मन्दबुद्धि बच्चों के लिये हास्पिटल में विशेष पैकेज की शुरूआत की गयी थी। अब तक पूरे पूर्वांचल के 52 बच्चे इस पैकेज की व्यवस्था से लाभान्वित हुये है। जिसमें बहुत ही कम दरों पर अत्याधुनिक फिजियोथिरैपी की सुविधायें इन बच्चों के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में उपलब्ध करायी गयी है। अस्पताल प्रशासन इसे पूरी तरह से शुल्क मुक्त एवं अन्य सुविधायें भी  इन बच्चों को देने के लिये शासन स्तर पर प्रयासरत है। इसके साथ ही आज के दिन लाईफ लाइन हास्पिटल परिवार के मुखिया भरत लाल एवं इन्दुबाला यादव ने उ.प्र. की सबसे अत्याधुनिक वैण्टीलेटरी एम्बुलेन्स आईसीयू. आन व्हील का लोकार्पण किया। इस एम्बुलेंस में अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरण जिनसे एक बार में दो गंभीर मरीजों को तत्काल गहन उपचार देते हुए स्थानान्तरित किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ पियूष सिंह ने बताया की यह विशेष एम्बुलेंस केवल आजमगढ़ जनपद के लोगों के लिए शुरू की गयी है और इसके कार्य करने की दूरी 60 किमी के अंदर रहेगी।  अब आजमगढ़ में कहीं भी अगर कोई लकवा अथवा दुर्घटना की घटनाएं होती है तो इस अत्याधुनिक एम्बुलेंस में तैनात पूर्णतया प्रशिक्षित स्टाफ मरीज को उसी जगह से प्राथमिक उपचार देते हुये लाने में सक्षम है। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जाने बचायी जा सकती है। इस अवसर पर गहन चिकित्सा एम्बुलेंस के लिए टोल फ्री तथा इमरजेंसी नंबर जारी किया गया 18002129596 तथा 8726031226, इस नंबर पर फोन कर के एम्बुलेंस को कही भी बुलाया जा सकता है जिसके साथ एक डॉक्टर एक पैरामेडिकल स्टाफ और एक ड्राइवर होगा तथा कम से कम समय में पहुंच कर तुरंत वही से आवश्यक इलाज शुरू कर देगा जिससे मरीज को सुधार तेज होगा। इस अवसर पर लाईफ लाइन हास्पिटल के पैथोलॉजी विभाग से के के सिंह ने बताया कि तमाम नयी जॉचें जो आज तक आजमगढ़ में उपलब्ध नहीं थी और उन्हें बाहर से कराने में काफी खर्च आता था उसे काफी कम दरों पर और कई सस्ते पैकेज सिस्टम की शुरूआत की घोषणा की गयी , जिसका मूलभूत उद्देश्य इलाज के दौरान जॉचों पर हो रहे खर्च को कम करना था। इस अवसर पर डा.सुमन यादव, डा.विन्ध्य प्रकाश सिंह, डा. निखिलेश चतुवेर्दी, डा. मो. राशिद, डा. उमेश कुमार सरोज, आलोक यादव एवं समस्त लाईफ लाइन परिवार मौजूद था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment