सगड़ी: आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली पर बकरीद पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सीओ सगडी व उपजिलाधिकारी ने हिस्सा लिया व बैठक में सभी को त्यौहार की बधाई दी और साथ में शांति बनाये रखने की अपील की । जीयनपुर थाने में सोमवार की देर शाम को शांति कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रधान,जीयनपुर नगर पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी से त्यौहार के मद्देनजर सुझाव लिए गए और समस्याओं पर विचार किया गया। जीयनपुर कस्बे में बकरीद की नमाज के अवसर पर शांति हेतु पुलिस तैनाती के साथ नगर पंचायत द्वारा पानी व साफ सफाई की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नमाज के समय सूअरों को चिन्हित कर उस क्षेत्र में ना घुसने देने पर बल दिया गया। बताया गया कि नमाज जीयनपुर कस्बे में व नाथ्थुपुर पर अदा की जाती है,जहां सतर्कता हेत पुलिस को उपजिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इस मौके पर जीयनपुर कोतवाल संतलाल यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की बली न दी जाए। वही सीओ सुधाकर सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था हेतु पुलिस आपके साथ है,परंपरागत रूप से त्यौहार को मनाएं और शांति का सहयोग दें। इस अवसर पर जीयनपुर ईओ सुरेश कुमार,चेयरमैन खुरमुल्लि गुप्ता, अजमतगढ प्रधान सं उपाध्यक्ष अजित राय,राजेश यादव, रिजवान मेहंदी,संतोष गुप्ता,संतोष जायसवाल,रामशरीख यादव,अशोक सिंह,पप्पू पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment