.

.
.

खुशखबरी! बैंको में सरकार ने भेजा किसान ऋण माफ़ी का पैसा,आज से खातों में जाएगा धन

आजमगढ़ 29 अगस्त 2017 -- जिले के किसानों के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा बकरीद के पहले आ गया। प्रदेश सरकार ने फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जिले के 14,192 किसानों का 81 करोड़ 95 लाख 94 हजार 835 रू0 की धनराशि उनके खातों में भेज दी है।  जिले के लीड बैंक यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख लुकमान अली खान ने उक्त जानकारी दिया। उन्होने यूनियन बैंक की 100 शाखाओं तथा अन्य बैंको के प्रबन्धकों को निर्देश दिया है कि आज की तारीख में किसानों के खाते में धन भेज दें।
उन्होने बताया कि यूनियन बैंक की जिले की 100 शाखाओं में 7963 लघु एवं सीमान्त किसानों का 48 करोड़ 78 लाख 64 हजार 475 रूपये प्रदेश सरकार से प्राप्त हुआ है जिसे उनके खाते में भेजा गया है। जनपद के अन्य बैंक को भी फसल ऋण मोचन का पैसा आ गया है जिसे किसानों के खाते में भेजा जा रहा है।
उन्होने बताया कि काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 3524 खातों में 17 करोड़ 50 लाख 43 हजार 730 रूपये लघु सीमान्त किसानों का ऋण माफ होगा। जिले के महाप्रबन्धक को फोन पर अवगत कराते हुए अपेक्षा की गयी है कि वे भी किसानों के खाते में धन भेज दें।
लीड बैंक मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इलाहाबाद बैंक में 6.20 करोड़, भारतीय स्टेट बैंक में 3.65 करोड़, बैंक आॅफ बड़ौदा में 2.12 करोड़, बैंक आॅफ इण्डिया में 1.73 करोड़, इन्डियन ओवरसीज बैंक में 1.25 करोड़ रूपये, पंजाब नेशनल बैंक में 2.50 करोड़, सेन्ट्रल बैंक में  12.20 लाख, कारपोरेशन बैंक में 19.78 लाख, ओरियेन्टल बैंक में 29.38 लाख, यूकों बैंक में  34.47 लाख तथा विजया बैंक में मात्र एक खाते में 53 हजार रूपये का फसल ऋण माफ होगा।
जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता ने बताया कि किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करने की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment