आज़मगढ़ 29 अगस्त-- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने दशमोत्तर छात्र वृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि मास्टर डाटा में फीडिंग का कार्य बुधवार तक पूर्ण नहीं हो पाता है तो छात्र/छात्राओं के नुकसान की भरपाई सम्बन्धित कालेज से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे मामलें में आवश्यकतानुसार अनुसूचित जाति /जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जाये। मण्डलायुक्त श्री नायक मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय में दशमोत्तर छात्र वुत्ति वितरण योजान्तर्गत शतप्रतिशत शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र वृत्ति मास्टर डाटा के अपने प्रोफाईल में पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस डिजिटल हस्ताक्षर से लाकॅ कराये जाने की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी के बाहर रहने पर सम्बन्धित जनपद के ज़िला विद्यालय निरीक्षक उनके कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के दौरान उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों को इस आशय का एसएमएस प्रेषित कराया कि यदि निर्धारित तिथि तक जिन कालेजों की मास्टर डाटा फीडिंग नहीं होती है तो उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उनकी मान्यता समाप्ति और एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये। श्री नायक ने जनपद बलिया के राजकीय आईटीआई की फीडिंग अपूर्ण पाये जाने पर सख्त नाराज़गी जाहिर करते हुए ज़िला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि एक दिन का समय शेष बचा है यदि इस दौरान कार्य परा नहीं किया जाता है तो जिस स्तर पर लापरवाही उदासीनता बरती गयी है उसका पूर्ण विवरण उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि छात्रों का अहित किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इस लिये पूर्ण रूप से सिविल दायित्वों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने तीनों जनपद के ज़िला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि मल्टीपुल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सम्बन्ध में एक माह के अन्दर जाॅच कर सुस्पष्ट आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण जितेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा.केके तिवारी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, बलिया अमरनाथ राय, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी आज़मगढ़ व बलिया क्रमशः राजिव रतन सिंह व अशोक कुमार सिंह ज़िला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मऊ रितेश बिन्दल, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन सिंह व मऊ लालमन तथा आईटीआई के प्राचार्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment