महराजगंज : आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से मासूम बालक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। दो दिन में पानी का घटाव भले ही कम हो गया है, पर बंधे के पास तलहटी में अभी भी पानी भरा हुआ है। शिवपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम बदन यादव रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे किसी कार्य से घर से थोड़ी दूर पर स्थित बंधे पर जा रहे थे। रामबदल जब घर से बाहर निकले तो अपने दादा को जाते देख उनका 2 वर्षीय पौत्र रितेश कुमार यादव पुत्र विजय यादव भी दादा के पीछे हो लिया। पौत्र को पीछे से आने की जानकारी से राम बदन अनभिज्ञ थे। दादा के पीछे पीछे जा रहा रितेश बंधे के पास जमा बाढ़ के पानी में डूब गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर पानी में डूबे रितेश पर पड़ी तो वे सन्न रह गए। आधा घंटा बाद ग्रामीणों ने रितेश को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रितेश के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। शव को परिजन घर पर रखकर पुलिस के आने की इंतजार कर रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment