आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के आह्वान पर दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान के क्रम में भारतीय जनता पार्टी नगर व अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पौधारोपण किया गया। दलित बस्ती में 20 पौधे रोपे गये। जिसमे स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए और प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए स्वयं संकल्प लिया। नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त व संयोजक देवेंद्र सिंह ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक पौधों के जीवन का संरक्षण अति आवश्यक हैं। महज पौधा रोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती बल्कि पौधों के बड़े होने तक हमारा नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। इसलिए सभी कस्बे के लोगों को संकल्प दिलाया है कि इन पौधों के बड़े होने तक इनकी सुरक्षा करेंगे ताकि यह पौधे बड़े होकर मुहल्लेवासियों को अपनी छाया प्रदान करेंगे। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी वीके अग्रवाल ने भी लोगों को पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया। पौधारोपण के दौरान प्रमोद गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल,जूही श्रीवास्तव, दीपक चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, बालकृष्ण, शैलेश चौहान, नागेंद्र सिंह, मनीष, अभय दत्त गोंड, जयप्रकाश यादव, रणंजय सिंह, ओमप्रकाश, मीडिया प्रभारी अवनीश चतुर्वेदी, सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment