.

.
.

लोक मनीषा परिषद ने गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी

आजमगढ़। लोक मनीषा परिषद आजमगढ़ के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती राहुल नगर मड़या स्थित रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी के आवास पर मनायी गयी। अध्यक्ष पं श्री अमरनाथ तिवारी ने किया।
वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास के जन्म ओर जीवन पर बड़े तथ्य पर मेरे वृतांत सुनाये। तुलसी ने अनेक ग्रंथों की रचनाकर रामचरित मानस के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व को भक्ति, ज्ञान और कर्म का मर्म किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्वानों देशी विदेशी चितंकों द्वारा तुलसी और उनकी कृतियों पर कहे गये विचारो ंपर गहन मंथन हुआ। गोष्ठी में आचार्य चन्द्रबली पांडेय द्वारा लिखित तुलसी दास और तुलसी की जन्मभूमि के उल्लेखों पर जन्म सम्बन्धी विवेचनाएं हुई। इस अवसर पर रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, लोक मनीषा परिषद के अध्यक्ष जनमजेय पाठक, विजय धारी पांडेय, रामकवल तिवारी, दिवाकर तिवारी, प्रभुनाथ पांडेय, अरूण कुमार दुबे, आदि ने महाकवि तुलसीदास के मध्यकालीन भारत विशेषकर अकबर के समय की सामाजिक परिस्थितियों और साधु संतों की भूमिका पर भी अपने विचार दिये। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment