.

स्थायी नौकरी मांग ले शिक्षा मित्रों का धरना प्रदर्शन जारी, किया चक्का जाम


आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी जाने के भी पर उग्र हुए शिक्षा मित्रों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही कलक्ट्रेट,रैदोपुर क्षेत्र में जुलुस निकाला और इसी दौरान कलक्ट्रेट चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम से अफरातफरी मची रही और घंटे भर तक यातायात व्यवस्था ठप रही। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने समझा-बुझा कर किसी तरह जाम को समाप्त कराया। इस दौरान हजारों शिक्षा मित्र सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। जिले के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त किए जाने के विरोध में तीसरे दिन शुक्रवार को भी जिले में भर के शिक्षा मित्रों ने स्कूलों का बहिष्कार किया। बहिष्कार पर अड़े दूर-दराज से आए हजारों शिक्षा मित्रों ने कुंवर सिंह पार्क में बैठक की। बैठक में आंदोलन को उग्र रूप देने के लिए लगभग डेढ़ बजे नारेबाजी करते हुए कुंवर सिंह पार्क से बाहर निकले। डीएवी गांधी तिराहा, रैदोपुर कालोनी, इलाहाबाद बैंक, सदर तहसील होते हुए पैदल मार्च करते हजारों शिक्षा मित्र लगभग दो बजे कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान शिक्षा मित्रों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आगे-पीछे पुलिस फोर्स भी चक्रमण करती रही। कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचते ही नौकरी जाने से आहत महिला शिक्षा मित्र सड़क पर धरने पर बैठ गईं। शिक्षा मित्रों ने लगभग आधे घंटे तक रोड जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सच्चिदानंद ने आक्रोशित शिक्षा मित्रों के रवैये को भांप कर समझा -बुझा कर शांत कराया। तब कहीं जाकर शिक्षा मित्र सड़क से हटे । शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में कहा हमे स्थायी नौकरी दी जाए या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। कुंवर सिंह पार्क में प्रदर्शनकारी शिक्षा मित्रों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव, हरेंद्र सिंह,कृष्णमोहन उपाध्याय ने कहा जब तक प्रदेश और केंद्र सरकार उनकी मांगों पर स्थाई समाधान नहीं निकालती है,तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षामित्रों ने कहा कि शनिवार को भी सुबह 10 बजे से कुंवर सिंह पार्क में पुन: धरना शुरू होगा। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कैलाश यादव, रामप्रताप सिंह,ओमप्रकाश यादव,महेंद्र सिंह,रामअवतार बिंद,मनीष राय,रामविजय यादव,अनिल यादव,राजेश यादव, लोरिक यादव,राकेश यादव, साकेत पाठक,वेदप्रकाश पांडेय, सतीश चौहान,इंद्रजीत सिंह,प्रतिमा राय, पूनमलता यादव आदि ने भाग लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment