आजमगढ़ : एमएलसी यशवंत सिंह के समर्थकों व शुभचिंतकों ने आज बाबा भवनाथ मंदिर पर उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन के लिए हवन पूजन का आयोजन किया, इस अवसर पर आयोजक राजेश सिंह कम्हेनपुर ने बताया कि माननीय एमएलसी श्री यशवंत सिंह ने जो निर्णय लिया है वह अत्यंत सराहनीय है क्योंकि सपा अब अपने विचारों व सिद्धांतों से भटक चुकी है और परिवारवाद की राजनीति तक सीमित हो चुकी है। ऐसे में एमएलसी साहब का निर्णय उचित है आज हम लोगों ने इस अवसर पर बाबा भवरनाथ मंदिर परिसर में अभिषेक कर हवन पूजन का आयोजन किया है और भगवान से प्रार्थना की कि हमारे मार्गदर्शक व संरक्षक पिता तुल्य यशवंत सिंह जी का स्वस्थ जीवन व उज्जल भविष्य हो. श्री सिंह ने कहा की वर्तमान में भाजपा ही एक पार्टी है जो देश हित की राजनीति करती है और यशवंत सिंह जी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी और हम सभी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा भाजपा और मजबूत होगी, इस अवसर पर लोगों ने जमकर यशवंत सिंह के समर्थन में नारेबाजी भी की, कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजेश सिंह कम्हेनपुर, सुरेंद्र यादव,अंकुर सिंह,रविश सिंह,गौरव सिंह,छोटू सिंह, आनंद यादव, टिंकू सिंह,संजूल सिंह, रितेश उपाध्याय ,धीरज सिंह ,समर प्रताप सिंह छात्र नेता ,अंकुश शर्मा आशीष कांदू, रितिक, अंशु दुबे, रितेश राय, सौरभ सिंह ,आदर्श राय,रितेश राय धीरज राय आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment