.

.
.

जीएसटी लागू होने के बाद मिट्टी तेल मिलेगा सस्ता-जिला पूर्ति अधिकारी

आजमगढ़ 15 जुलाई 2017 -- जीएसटी लागू होने के बाद मिट्टी तेल के मूल्य में कमी आयी है। आॅयल कम्पनी द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2017 को उठान किए गये इन्वाॅयस में कम्पनी द्वारा 12 केएल का मूल्य 207808.56 रू0 मंे एसजीएसटी 2.5 प्रतिशत तथा सीजीएचटी 2.5 प्रतिशत सहित 218199 रू0 कर दिया गया है। इस प्रकार वर्तमान समय में मिट्टी के तेल के मूल्य में 12398 रू0 (जीएसटी सहित) की कमी हो गयी है। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि त्रिपाठी ने दिया। उन्होने बैतालपुर डिपों से आयातित मिट्ट तेल ब्लाक वितरकों एवं उनसे सम्बद्ध रिटेलरों के लिए थोक एवं फुटकर मूल्य निर्धारित किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि इसी मूल्य पर मिट्टी तेल की बिक्री की जाय।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment