.

.
.

जन्मदिन पार्टी में गैस रिसाव से लगी आग,परिवार के पांच सदस्य झुलसे,दो गंभीर


आजमगढ़: जीयनपुर में जन्मदिन पार्टी के दौरान गैस रिसाव से लगी आग में में दो वर्षीय बालिका समेत परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। वहीं लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बालिका समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि झुलसने वालों में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी संजय शर्मा की दो वर्षीय बेटी परिधि, भाई राकेश शर्मा (32), जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर गांव निवासी भांजा रोहित (12) पुत्र राधेश्याम, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर गांव निवासी बहन मीरा देवी (30) पत्नी छेदी, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भतखोरी गांव निवासी साली शशिकला (35) पत्नी विजयनरायन शामिल हैं। संजय शर्मा के बेटी परिधि का रविवार को जन्मदिन था। उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए सारे रिश्तेदारों के अलावा गांव के लोगों को बुलाया था। रात करीब आठ बजे संजय के दरवाजे पर करीब डेढ़ सौ लोगों की भीड़ थी। भवन के दूसरे तल पर भोजन बन रहा था। रिश्तेदार छत पर थे। तभी गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और आग लग गई। आग बुझाने के चक्कर में ये लोग झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने तरीके से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। तभी कुछ लोग साहस का परिचय देते हुए छत पर चढ़े और सिलेंडर को छत के नीचे फेंक दिया। लेकिन तब तक आग ने काफी भयानक रुप लेते हुए मकान को अपने आगोश में ले लिया। गांव के लोग बगल में स्थित स्कूल से अग्निशमन यंत्र लेकर आए और और फिर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से जहां परिवार के पांच सदस्य झुलस गए वहीं सात हजार रुपये नगदी सहित करीब चार लाख रुपये मूल्य का सामान, टीवी, फ्रीज, कपड़ा, राशन आदि जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां परिधि और शशिकला की हालत गंभीर बनी हुई है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment