.

.
.

किसान कर्ज माफ़ी योजना में बैंको द्वारा लॉगिन न करने पर सीडीओ ने दी चेतावनी

आजमगढ़ 17 जुलाई 2017 -- फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जिले की 74 बैंक शाखाओं द्वारा लाॅगिन न किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने असन्तोष व्यक्त किया है तथा चेतावनी दी है कि मंगलवार को 12.00 बजे तक लम्बित रहने वाले लाॅगिन के बैंक शाखा प्रबन्धकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेज दी जायेगी। वह  कृषि विभाग एवं बैंकों के जिला समन्वयकों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि 13 जुलाई को सभी बैंक शाखाओं को लाॅगिन उपलब्ध करा दिया गया था परन्तु अभी तक 74 शाखाओं द्वारा इसे न खोला जाना घोर लापरवाही दिखाता है।
उन्होने बताया कि जिलें में कुल 79409 किसानों का रू0 293.230 लाख ऋण माफ करने का लक्ष्य है। इसमें सर्वाधिक 34589 यूनियन बैंक, 22424 काशी गोमती ग्रामीण संयुक्त बैंक, 7963 एसबीआई, 0624 पीएनबी, 5472 इलाहाबाद बैंक 5472, बैंक आॅफ बड़ौदा 1565 तथा शेष अन्य बैंकों का है।
लीड बैंक मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि 7854 किसानो का खाता विभिन्न बैंकों द्वारा फीड कर लिया गया है। इस कार्य को 22 जुलाई तक पूरा करना है। सभी बैंक इसको समय से पूरा करें ताकि शासन को रिपोर्ट समय से भेजी जा सकें। बैंठक में उप निदेशक कृषि डा0 आरके मौर्या, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment