वीडियो वायरल होने पर हरकत में आयी पुलिस , 04 गिरफ्तार
आजमगढ़ : मोबाइल चोरी का आरोप लगा एक युवक को मारपीट कर चारपाई से बाँध कर कुछ दबंगों द्वारा इलेक्ट्रिक शॉक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बा के समीप के निवासी युवक को आजमगढ़ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार के बाद स्थिति में सुधार है। खास बात है कि युवक को दबंगों ने न केवल हाथ पैर बाँध कर इलेक्ट्रिक शॉक दिया बल्कि इस पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के मामले में पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाना में तहरीर दी । इस मामले में शिव कुमार पुत्र गोपाल सेठ की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों अदनान पुत्र एखलाक, फैज पुत्र अयूब, तारीक पुत्र मुमताज, नदीम पुत्र अज्ञात निवासीगण पठानटोला थाना सरायमीर व अयूब पुत्र शाहमुहम्मद, युसूफ पुत्र शाह मुहम्मद, शफीक पुत्र अयूब, रिजवान पुत्र अयूब, राशीद पुत्र खुर्शीद निवासीगण जहांगीरगंज संजरपुर थाना सरायमीर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। घटना के कारण को लेकर तरह तरह की चर्चा है कुछ का कहना है कि मोबाइल चोरी का मामला है जबकि पीड़ित के अनुसार दबंग भद्दी भद्दी गालियाँ दे रहे थे जिसपर आपत्ति करने पर उसके साथ उक्त घटना को अंजाम दिया। सरायमीर थाना के क़स्बा के निवासी शिव कुमार वर्मा के अनुसार वह तीन दिन पूर्व स्थानीय सब्जीमंडी पर मौजूद था तो कुछ लोग आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। इस पर उसने आपत्ति जताई तो शिवकुमार को युवकों ने धमकी दी जल्द ही पता चल जाएगा। दूसरे दिन तड़के शिवकुमार का घर का दरवाजा खटखटा कर खुलवाया गया और मुंह पर गमछा बाँध कर अपने साथ लेते गए। सरायमीर के संजरपुर में एक तबेले में उसे बंधक बनाया गया और चारपाई पर बाँध कर इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया। हालत गंभीर होने पर रात में घर के रास्ते पर डाल कर भाग गए। किसी तरह पीड़ित ने इसकी सूचना अपने परिचितों को दी। बाद में उसे पुलिस के द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पकडे गए लोगों में अदनान अहमद पुत्र इकलाख , मो0 राशिद पुत्र जुबैर , अतीक अहमद पुत्र अयूब और मोहम्मद तारिक पुत्र मुमताज़ बताये गए हैं।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment