आजमगढ़: तमसा मिशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा सोमवार को नगर के मेहता पार्क में किया गया। इस दौरान मिशन के समन्वयक सुनील राय ने बताया कि तमसा नदी में वर्ष भर पानी उपलब्ध रहे इसके लिए नदी के आस.पास तीन किलोमीटर तक वृक्षारोपण,तालाबों की सफाईर्,किसानों द्वारा फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। श्री राय ने कहा कि जिलाधिकारी से तमसा नदी का सीमांकन अतिशीध्र कराने की मांग भी उठायी गयी ताकि वृक्षारोपण वर्षा ऋतु के दौरान किया जा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रत्येक बूथवार वृहद पैमाने पर किया जाएगा। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्थान पर एक पालक भी नियुक्त किया जायगा जो कम से कम दो वर्ष तक उसकी देखभाल करे। इस आयोजन में अखिलेश मिश्र, श्रीकृष्णपाल,कन्हैया निषाद, रामपाल सिंह, रविशंकर तिवारी,माला द्विवेदी,नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment