.

.
.

सरायमीर: शौच के लिए सिवान में गए युवक को गोली मारी ,भर्ती, 04 नामजद

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव में बुधवार की रात शौच के लिए सिवान में गए 35 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना का कारण रास्ते का विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में घायल की पत्नी ने सरायमीर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजापुर सिकरौर ग्राम निवासी प्रमोद (35) पुत्र फूलचंद का गांव के ही कुछ लोगों से लगभग दस वर्षों से रास्ते का विवाद चल रहा है। इसी के चलते बुधवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद की जानकारी पाकर गांव के प्रधान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बुधवार की रात करीब 9.30 बजे प्रमोद घर से शौच के लिए गांव के सिवान की ओर गया था। उसी दौरान उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। विपक्षियों द्वारा चलाई गई गोली प्रमोद के दाहिने हाथ में लगी और वह शोर मचाते हुए जान बचाकर घर की ओर भागा। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में घायल की पत्नी ने सरायमीर थाने में गांव के ही पिता-पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment