.

.
.

कोटे को लेकर ग्रामीणो ने कर्मचारियो को बन्धक बना किया प्रदर्शन

फूलपुर/अंबारी:आजमगढ़ : पवई विकास खण्ड के मकसुदिया गॉव मे कोटे के प्रस्ताव के लिए मंगलवार को प्रं. वि. मकसुदिया पर खुली बैठक मे सस्तें गल्ले की दुकान का चयन न होने से आक्रोशित ग्रामीणो द्वारा कर्मचारियो को बन्धक बना लिया तथा प्रदर्शन करने लगे। मौके पर तैनात अंबारी पुलिस चौकी इन्चार्ज एव पुलिस कर्मियों ने मामले को बिगडते देख तत्काल कोतवाल को सूचना दिया। कोतवाल ने मौके पर पहुॅचकर कर्मचारियो को मुक्त कराया। फूलपुर तहसील क्षेत्र के मकसुदिया के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान उच्च न्यायालय मे दाखिल रिट याचिका को संज्ञान मे लेते हुए तत्कालीन उपजिलाधिकारी फूलपुर ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन बॉटने की अनियमितता पाये जाने पर दुकान को निलम्बित कर दिया था। मकसुदिया के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार राजेशमणि यादव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जॉच के लिए गॉव निवासिनी राधिका चौहान पत्नी मदन चौहान ने 28 अक्टूबर को प्रत्यावेदन उच्च न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया था। जॉच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 15 अप्रैल 2017 को कोटे की दुकान को तत्कालीन उपजिलाधिकारी फूलपुर द्वारा निरस्त कर दिया गया था। पवई ब्लाक के मकसुदिया ग्राम के कोटे की दुकान का चयन मंगलवार को प्रा0 विघालय मकसुदिया पर खुली बैठक गहमा गहमी के बीच शुरू हुआ। बैठक को सम्पन्न कराने के लिए,एडीओ पंचायत पवई बृजमोहन,ग्रा0 प0 अधिकारी सुरेश प्रजापति,चन्द्रशेखर ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम दवर यादव एव पुलिस चौकी इन्चार्ज राजेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुॅचे। कोटे की दुकान के लिए दो लोगो का नाम प्रस्तावित किया गया। ग्राम प्रधान के पक्ष द्वारा तीसरे व्यक्ति का नाम आते ही लोग हंगामा करने लगे। वही कर्मचारियो द्वारा 40000 रुपए बैक एकाउन्ट मे जमा रहने की रसीद मांगी गयी। राधिका चौहान द्वारा तुरन्त खाते मे 40000 रुपए जमा कराये। लेकिन जमा रसीद आने तक हंगामा बढता देख प्रधान प्रतिनिधि वहा से खिसक लिए। जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने कर्मचारियो को बन्धक बना लिया। प्रदर्शन करने लगे तथा मॉग करने लगे की आज ही कोटे की दुकान का चयन किया जाय। अंबारी पुलिस चौकी इन्चार्ज राजेश उपाध्याय एव पुलिस मामला संभालने में नाकाम रही। तत्काल लोगो ने 100 नंम्बर एव कोतवाल को सूचना दिया। मौके पर कोतवाल रामायन सिह अपने पुलिस बल के साथ पहुॅचकर कर्मचारियो को मुक्त कराया। इस मौके पर राधिका चौहान, मो.फैजान उर्फ शेरू, मनोज यादव, रमेश, उषा, गुजराती, विजयनारायन, संजीव चैहान, विजय चौहान ,बिरेन्द्र, अरूण आदि लोग मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment