.

.
.

सरायमीर: घर में घुसे चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

सरायमीर: आजमगढ़ : सरायमीर कसबे के चककाजी मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति के घर में सोमवार की रात घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे। सुबह सो कर उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना के बाबत पीड़ित ने सरायमीर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। सरायमीर कस्बा के चककाजी मुहल्ला निवासी अंजर पुत्र इरशाद सोमवार की रात परिवार के साथ छत पर सो रहा था। देर रात चोर घर के पिछले हिस्से में स्थित बगीचे की दीवार फांदकर अंदर घुसे ओर छत पर चढ़कर सीढ़ी से नीचे घर में उतर आए। इसके बाद चोरों ने सीढ़ी का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया, ताकि परिवार का कोई सदस्य उठे तो नीचे न उतर पाए। इसके बाद चोरों ने आराम से नीचे स्थित दो कमरों को खंगाला। इस दौरान चोरों ने बक्सा, आलमारी व बच्चों के कपड़े के जेब में रखे कुल 62 हजार रुपये नगद व आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चुराकर मुख्य दरवाजा खोल फरार हो गए। सुबह जब अंजर की नींद टूटी तो वह सीढ़ी का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुला तो वह परिवार के सभी सदस्यों को जगाया। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उसने कुछ दूरी पर रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां फोन किया। रिश्तेदार आए तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने सीढ़ी दरवाजा खोला तो परिजन नीचे उतरे। अंदर के कमरों का हाल देखकर सभी के होश उड़ गए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर यूपी 100 टीम के साथ ही सरायमीर थाना पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। पीड़ित के अनुसार चोर 62 हजार नगदी समेत दो लाख से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। घटना के बाबत सरायमीर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment