.

.
.

श्रीराम कथा : भगवान राम - सीता विवाह की नैनाभिराम झांकी ने श्रद्धालुओं को मोहा

आज़मगढ़ : बाबा भवन नाथ मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा के सातवें दिन युवा संत सर्वेश जी महाराज ने कहा कि दहेज रूपी दानव हमारे समाज को खोखला कर रहा है दहेज एक अभिशाप बन चुका है दहेज और लेना देना दोनों अपराध है हम सभी को इस पर गंभीर चिंतन करना होगा राम कथा को आगे बढ़ाते हुए महाराज ने कहा कि "झुक जइयो तनी रघुवीर किशोरी मोरी छोटी है" श्री राम विवाह के अवसर पर कथा पंडाल को विवाह मंडप की तरह सजाया गया था वही भगवान श्रीराम और माता सीता की नैनाभिराम झांकी मंच पर विराजमान थी विवाहोत्सव में सम्मिलित सभी श्रद्धालु गोते लगा रहे थे महाराज ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने दहेज रहित विवाह कर सभी को संदेश दिया आज युवा वर्ग को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये आजकल विवाह उत्सव में नशे का चलन बढ़ता जा रहा है जो हमारे बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है हम सभी को उत्सव में आए नशे के सेवन किये व्यक्तियों का बहिष्कार तथा विरोध करना होगा तभी हमारा समाज स्वच्छ होगा प्रेम मूर्ति सर्वेश जी महाराज ने कहा कि हमें सदा अपने बड़ों का आदर व सम्मान करना चाहिए चाहें परिस्थिति जैसी भी हो हमें क्रोध से बचना चाहिए क्योंकि क्रोध पाप का मूल है इससे सदा अपना ही अहित होता है और हमें सदा याद रखना चाहिए कि अपनी बातों या अपने कृतियों से किसी का अहित ना हो यह भी किसी पूजा से कम नहीं है..

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment