आजमगढ़। बाबा भवरनाथ जी मंदिर में चल रही श्रीराम कथा वाचक श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सांसद डॉ.राम विलास वेदांती जी महाराज के शिष्य संत सर्वेश जी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गुरूवार को गुरुजी से टेलीफोनिक वार्ता के दौरान उन्होंने आपके लिए संदेश दिया कहा कि अब इंतजार बहुत हो चुका। बीजेपी ने अगर जल्द से जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो साधु संत मंदिर निर्माण के लिए स्वयं सक्षम है। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली मंदिर निर्माण संबंधी वार्ता के लिए ही आया हूं और जैसे हनुमान जी को राम काज किए बिना विश्राम नहीं करना था ठीक उसी प्रकार अब मुझे भी राम काज मंदिर निर्माण के बिना आराम नहीं मिलेगा । अब हिंदू समाज अपने को छला सा महसूस कर रहा है ऐसे में समस्त अखाड़े के प्रमुख संघ के वरिष्ठ नेता वह सहयोगी आदेश के इंतजार में तैयार बैठे हैं ज्यो ही मंदिर निर्माण का शंखनाद हुआ सभी लोग चल पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर श्री राम मंदिर के लिए मुझे फांसी पर भी चढना पड़े तो मेरे लिए यह गौरव की बात होगी ।क्योंकि राम कहां से बड़ा मेरे लिए कोई और कार्य नहीं है। सर्वेश जी महाराज ने बताया कि मंदिर निर्माण हेतु 40 से 50 कारीगर जो राजस्थान से अयोध्या पहुंच चुके हैं और लाल पत्थरो के तराशने का कार्य तेजी से चल रहा है जल्दी यह कार्य भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि युवा वर्ग नशे का आदी होता जा रहा है यह ठीक नहीं है, क्योंकि समाज के निर्माण में युवा का सबसे बड़ा योगदान होता है और यह नशे का आदी हो जाएगा तो भारतवर्ष के लिए ठीक नहीं है। इस पर हम सभी को गंभीरता से विचार करना होगा उन्होंने कहा कि राम कथा को जिसने भी अपने जीवन में उतारा वह इस भवसागर से तर जाएगा रामकथा सभी को सुनने के साथ. साथ अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान महाराज के सहयोगी रवि शंकर शास्त्री,पप्पू मिश्रा,शुभम तिवारी तथा रवि तिवारी भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment