आजमगढ़ : कैफियात एक्सप्रेस को आजमगढ़ से हटाकर मऊ से चलाने की सूचना से आक्रोशित सभी सामाजिक संगठनों, छात्रों और विभिन्न राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आज पूरे दिन विभिन्न स्थानों पर हंमामा जारी रखा। वही छात्रों ने वन मंत्री का पुतला फूंका। सामाजिक संगठनों ने सर्वदलीय धरना प्रदर्शन कर केन्द्रीय रेलमंत्री व केन्द्र सरकार को जमकर कोसा साथ ही कहा कि अगर ट्रेन मऊ से चली तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। आजमगढ़ से चलने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को मऊ से चलाये जाने की आशंका के बाद पिछले एक सप्ताह से जिले में धरन-प्रदर्शन और ज्ञापनों का दौर चल रहा है । लेकिन आज जिले में पूरे दिन हंगामा होता रहा है। छात्र संगठनों ने कलेक्ट्रेट के पास वन मंत्री दारा सिंह चौहान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर से कैफियात को मऊ से चलाये जाने का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार और रेलमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर कैफियात का मऊ ज़िले से चलने नहीं देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी क़ुरबानी क्यों न देनी पड़े।
Blogger Comment
Facebook Comment