आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बा के इस्लामपुरा मुहल्ले की बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में हियुवा के कार्यकर्ताओं ने तत्काल बिजली समस्या को दुरूस्त कराने की मांग की है। हियुवा के पूर्व जिला संयोजक हरिबंश मिश्र ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी मुबारकपुर कस्बा में बिजली की व्यवस्था बदहाल है। कस्बा के इस्लामपुरा मुहल्ले में विद्युत समस्या को लेकर लोग त्रस्त हैं। बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई भी कर्मचारी बिजली फाल्ट को सहीं नहीं करते हैं। फाल्ट ठीक करने के पांच-छह घंटे बाद पुन: खराबी आ जा रही है। फाल्ट सही करने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मियों की उदासीनता से प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। पूरे रमजान माह में कस्बा के लोग विद्युत समस्या से परेशान रहे। न तो शेड्यूल के हिसाब से बिजली मिली और न ही समय से फाल्ट सही किया गया। शिकायत करने के लिए जब भी कोई उपभोक्ता सब स्टेशन पर जाता है तो वहां पर कार्यरत कर्मचारी उससे सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। सुविधा शुल्क मिलने के बाद ही खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है। उन्होंने बिजली विभाग के उदासीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में हियुवा के कार्यकर्ताओं के अलावा इस्लामपुरा मुहल्ले के मुहम्मद इस्लाम, समसुद होदा, शमसाद, मुहर्रम अली आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment