गोसाई की बाजार :आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के दामा गांव में रविवार की देरशाम अबूझ हाल में झुलसी 20 वर्षीय युवती ने जिला अस्पताल में सोमवार की भोर में दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दामा ग्राम निवासी कल्पु चौरसिया की 20 वर्षीय पुत्री वंदना रविवार की शाम घर में मौजूद थी। परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर अपने-अपने काम में व्यस्त थे। देरशाम घर से उठ रहे धूएं का गुबार देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। परिजन जब घर में पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख अवाक रह गए। गंभीर रूप से झुलसी वंदना जमीन पर तड़प रही थी। आनन-फानन उपचार के लिए उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार की भोर में उपचाराधीन वंदना ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। जबकि परिजनों के अनुसार मृतका घर में भोजन बनाते समय झुलसी थी। मृतका के चार भाई व तीन बहने बताई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment