.

.
.

महराजगंज: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बवाल से तनाव, फ़ोर्स तैनात

आजमगढ़:  महराजगंज थाना क्षेत्र के समधीपुर में रविवार शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। देखते ही देखते पथराव के बाद फायरिंग शुरू हो गई। पथराव के दौरान ईंट पत्थर लगने से एक सिपाही समेत दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण कई थानों की फोर्स और पीएसी लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस मामला शांत कराने के बाद घायलों को अस्पताल भेजा। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। महराजगंज थाना क्षेत्र के समधीपुर (चौहान बस्ती) निवासी अखिलेश चौहान अपनी पत्नी प्रेमशीला के साथ सरदहां बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में सिकंदरपुर गांव में कामरान अपने घर से ऑटोरिक्शा बाहर निकाल रहा था। इस दौरान ऑटो से अखिलेश की बाइक में टक्कर हो गई। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलने पर अखिलेश के गांव की तमाम महिलाएं और पुरुष सिकंदरपुर गांव पहुंच गए। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। घटना में दोनों पक्षों से छह- छह लोग समेत कुल एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर महराजगंज थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। ईंट पत्थर की चोट लगने से एक सिपाही मुखराम (45) भी घायल हो गया। मामला दो समुदायों का होने की वजह से क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण कई थानों की फोर्स और पीएसी लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस मामला शांत कराते हुए घायलों को सीएचसी परशुरामपुर में भर्ती कराया। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। हालात सामान्‍य है लेकिन त्‍योहार को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment