.

.
.

जीयनपुर : जमीनी विवाद में घायल की मृत्यु पर अभियुक्तों को गिरप्तार कर भेजा जेल

सगड़ी: आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र के जमीनी विवाद में भाई -भाई के बीच हुए मारपीट में घायल श्रीराम चौहान पुत बंधन चौहान की वेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर
मंजू देवी पत्नी रामबीर चौहान द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर आजमगढ़ कप्तान के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने टीम बनाकर आज सुबह 7:30 बजे लाटघाट चौक से आरोपी श्रीनिवास चौहान पुत्र बंधन चौहान , कौशल्या देवी पत्नी श्री निवास चौहान , दीपक पुत्र श्री निवास , सूरज पुत्र श्री निवास व पूजा पुत्री श्री निवास को मुकदमा संख्या 170 / 17 धारा 147 , 308 , 323 , 504 , 506 , 452 , 427 में उक्त लोगों को पंजीकृत कर  जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनके पास से पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त एक अदद बैसाखी व दो बांस के टुकड़े व एक लकड़ी का बैट भी बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल रविंद्र बहादुर सिंह , आरक्षी सुभाष चंद यादव व् दीपक कुमार महिला आरक्षी गरिमा सिंह व अनुपमा मौर्य रही ।आज दोपहर में सी ओ सगड़ी सोहराब आलम द्वारा जीयनपुर कोतवाली में अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस बल को मिली सफलता पर बधाई दी व साथ ही इस घटना का पर्दाफाश किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment