आजमगढ़। नगर के कदमघाट स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर से रविवार को आषाढ मास की शुक्ल एंव सुभद्वा जी की भव्य प्रतिमा के साथ रथ यात्रा सर्वहितकारी समिति के तत्वाधान में निकाली गई जो नगर के कदमघाट,कालीनगंज से होकर दलालघाट,पुरानी कोतवाली,मातबंरगंज, लालडिग्गी, पुरानी सब्जी मंडी , कटरा,पानी की टंकी आदि प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन कदम घाट में समाप्त हुई। रथयात्रा में समिति के संरक्षक संतप्रसाद अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल दीनू , शीला श्रीवास्तव, अध्यक्ष किशोरी खंडेलिया, दाउ प्रसाद अग्रवाल, अरविंद बरनवाल, वशिष्ठ शर्मा, श्रीकांत मोर्य, मनोज वर्मा, अभय वर्मा,सुनील मिश्र, पवन त्रिपाठी, विनय गुप्ता समेत अनेक गणमान्य नगारिक चल रहे थें। नगर में जगह-जगह भक्तों व श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का फूल मलाआें से भव्य स्वागत करते हुए भगवान की त्रिमुर्ति का पूजन अर्चन व आरती किया तथा प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए। हजारो लोगो ने भव्य रथ यात्रा का दर्शन कर स्वयं को कृतार्थ किया। पूरा नगर भगवान, जगन्नाथ बलभद्र एंव सभ्दावा जी के जयकारो से गुंजायमान होता रहा। मानो पूरा नगर भगवान की भक्ति से ओतप्रोत हो उठा हो।
Blogger Comment
Facebook Comment