आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सलाहकार एवं समन्वय/स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2017-18 पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न विकास कार्यो तथा जन-कल्याणकारी योजनाओ जैसें- मनरेगा, पेंशन, एनएलआरएम तथा अन्य प्रकार की प्रोत्साहन योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय लेन-देन में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने जनपद के समस्त बैंकों को वित्तीय लेन-देन निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे जन-कल्याणकारी योजनाओं में अपनी भूमिका को बेहतर तरीकें से निभायें। उन्होने वित्तीय कार्यो को विभिन्न बैंकों द्वारा समय-सीमा के भीतर निष्पादन न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना किसी कारण से वित्तीय लेन-देन को रोकने पर सम्बन्धित बैंकों पर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, स्वत: उपायुक्त रोजगार इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, एलडीएम यूनियन बैंक मनोज कुमार तथा सम्बन्धित बैंकों के अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment