आजमगढ़। किसी मामले में पुलिस द्वारा की जा रही तलाश के चलते छिप कर रह रहे 28 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव गुरुवार की सुबह स्थानीय कस्बे से सटे पठानपुरवा दलित बस्ती के समीप संदिग्ध हाल में रेल पटरी के किनारे मिला। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर मृतक पक्ष में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। फूलपुर नगर पंचायत के संत कबीर नगर वार्ड स्थित उचवां मोहल्ला निवासी शंकर सोनकर के 28 वर्षीय पुत्र संदीप तथा क्षेत्र के शनिचर बाजार निवासी तालिब नामक युवक से पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। तालिब की शिकायत पर पुलिस संदीप की तलाश कर रही थी। दो दिन पूर्व पुलिस ने संदीप के घर दबिश देकर उसके भाई प्रदीप को कोतवाली ले आई और फिर उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के भय से संदीप क्षेत्र में छिप रहा था। पुलिस के भय से संदीप अपने घर पर नहीं रह रहा था। बुधवार की रात मुकामी कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मी संदीप को पकड़ लिए और उससे बातचीत करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया। गुरुवार की सुबह पठान पुरवा दलित बस्ती के लोग सच आदि के लिए रेल पटरी की ओर गए और वहां संदीप का रक्त रंजित सर देख इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मृत युवक का एक पैर शरीर से अलग हो गया था जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी था। उसके सिर में भी गहरे घाव थे। यह देख परिजनों ने संदीप के हत्या की आशंका जताई। सूचना पाकर सूचना पाकर मुकाम पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में फूलपुर कोतवाल रामायण सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में मृतक पक्ष द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही स्थिति स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उधर मृतक के घर इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। मृतक संदीप छह भाइयों में तीसरे नंबर पर और अभी अविवाहित था।
Blogger Comment
Facebook Comment