.

.
.

बाजरे के खेत में मिली नवविवाहिता की अधजली लाश,सनसनी

पुलिस हर बिन्दु पर कर रही जांच,पिता ने दी तहरीर 

सगड़ी/जीयनपुर। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वही मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव निवासनी मृतका नीलम 20 पुत्री रामबचन का शव मंगलवार की सुबह बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी  उनकी गेंद झाड़ी की तरफ चली गई। बाल लेने के लिए बच्चे गये तो उन्हे गंध महसूस हुआ तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ था। बच्चों ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों ने देखा कि गांव की ही युवती का शव है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। बताया जाता है कि है नीलम की शादी बीते माह 4 मई को रामप्रवेश पुत्र दीपचंद इब्राहिमपुर हैबतपुर थाना मुबारकपुर से धूमधाम से शादी हुई। जिसमें विवाहिता नीलम अपने ससुराल गई व 15 मई को वापस अपने मायके आ गई। नीलम के पिता ने बताया कि नीलम 25 जून की आधी रात 12 बजे घर से बिना बताये चली गई। थाने पर सूचना ना देकर वह अपने क्षेत्र व रिश्तेदारों के यहां पता कर रहा था लेकिन कोई पता नही चला। मंगलवार की सुबह जब खेलने गए बच्चों द्वारा बाजरे के खेत में जो घर से दक्षिण में 100 मीटर दूर स्थित है वहां  शव देखकर शोर मचाया जिस पर परिवार वालों को पता चला जिसके उपरांत जीयनपुर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर एसपी ग्रामीण  नरेन्द्र प्रताप सिंह, जीयनपुर कोतवाल रविंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स पहुंच शव को अपने घेरे में ले लिया व निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नागेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच निरीक्षण किया उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया प्रेम प्रपंच का मामला लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के उपरांत ही सही पता चल पाएगा। वही फॉरेंसिक टीम विजय कुमार, पिंटू यादव व रमाशंकर ने पहुंचकर शव, मौके स्थल, घर व आस . पास का निरीक्षण किया। जीयनपुर कोतवाल रविंद्र बहादुर सिंह ने नीलम के पिता राम वचन पुत्र दु:खन्ति जो वर्तमान में शाहपुर नेवादा के बीडीसी भी हैं से तहरीर लेकर मुकदमा संख्या 172,17 धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा के उपरांत जिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु भेजा। सीओ सगड़ी शिवनाथ गुप्ता ने भी मौके का निरीक्षण किया व उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही मामले की तह तक पहुंच कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा। नीलम अपने चार बहनों में सबसे बड़ी थी। गुंजन,सुष्मिता,महिमा व एक भाई विपुल उर्फ अमित है। नीलम की मृत्यु के उपरांत उसके घर पर उसकी मां विद्यावती देवी व बहनों का रो- रो कर बुरा हाल था। ससुराल पक्ष से भी महिलाएं व पुरूष आये थे उनका भी रो रो कर बुरा हाल था ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment