आज़मगढ़ 30 जून 2017 -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत की सेवा निवृत्ति के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बताया कि उन्होने अपनी प्रशासनिक सेवा की शुरूआत आजमगढ़ से की थी तथा सेवा निवृत्ति भी आजमगढ़ से हो रही है। यह मेरे लिए अत्यन्त हर्ष की बात है। वर्ष 1981 बैच की उप जिलाधिकारी पद से सेवा प्रारम्भ करने वाली मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिस्थतियों में सेवा का स्वरूप काफी बदल गया है। उन्होने कहा कि प्रत्येक अधिकारी का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण अतिशीघ्र करें । जिससे प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास पैदा होता है। उन्होने कहा कि प्रशासनिक सेवा के माध्यम से एक अधिकारी समाज में बेहतर परिर्वतन लाने मे अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक उदय शंकर जायसवाल, जिलाधिकारी आजमगढ़ चन्द्रभूषण सिंह, जिलाधिकारी मऊ ऋषीरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, सहित मण्डलीय तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थंे।
Blogger Comment
Facebook Comment