आजमगढ़। कैफियत एक्सप्रेस को आजमगढ़ से हटाकर मऊ ले जाने की सूचना से क्षुब्ध भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता लगातार पांच दिनों से आंदोलनरत् है, इसी कड़ी में आज संगठन के कार्यकर्ता ने रेलवे स्टेशन के व्यापारियों के साथ मिलकर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व आटो-रिक्शा के संचालन को बन्द कराकर क्षेत्र में भ्रमण किया।
कैफियत आजमगढ़ से हटाकर मऊ ले जाने की सूचना से व्यापारी वर्ग और जनपद का यात्री वर्ग काफी आक्रोशित व चिन्तित है कि बड़ी मुश्किल से एक ट्रेन आजमगढ़ से चली थी इसको हट जाने से यहां की रोजी-रोटी पर भी कुप्रभाव पड़ेगा। टैम्पो, ठेला, छोटे-दुकानदार आदि तबाह हो जायेंगे। सभी व्यापारियों, भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं व टैम्पों चालकों ने तय किया कि अभी तो हमने विरोध की शुरूआत किया है, यदि कैफियत एक्सप्रेस यहां से
हटायी गयी तो हम लोग अपने नेताओं, प्रतिनिधियों, रेलवे मंत्री, प्रशासन सभी का विरोध करके तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कैफियत एक्सप्रेस पूर्व की भांति ही आजमगढ़ से नहीं चलेंगी। आज के बंदी से रेलवे स्टेशन के यात्रियों व नागरिकों को काफी परेशानी हुई। व्यापारियों व दुकानदारों ने खुद से ही बिना दबाव के अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा। इस मौके पर रेल मंत्रालय के विरोध स्वरूप दिलीप गुप्ता, राहुल गुप्ता, बृजेश गुप्ता, पंकज मोदनवाल, संजय मद्धेशिया आदि लोगों ने सिर मुंडन कराकर अपना विरोध
दर्ज कराया। आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से नीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, पीयूष बर्नवाल, आकाश कन्हैया, एसके गुप्ता, महेन्द्र, सुरेन्द्र, पंकज मोदनवाल, सुरेश शर्मा आदि व्यापारियों के साथ बड़ी संख्या में भारत रक्षा दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment